Suresh raina 13 ki umar me karana chahate the suicide
Suresh Raina Personal Life: भारत में क्रिकेट प्रेमियों की कमी नहीं है, इसलिए तो लोग क्रिकेट को और क्रिकेट के खिलाड़ियों को ढेर सारा प्यार और सपोर्ट करते हैं. वैसे तो टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को दर्शकों का काफी प्यार मिलता है, लेकिन बात जब पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना की आती है तो दर्शकों का प्यार कई गुना बढ़ जाता है

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने अपनी जिंदगी में काफी मुसिबतों का सामना करना पड़ा था. छोटी उम्र में ही हॉस्टल में रहते हुए रैना को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. हम उनके संघर्ष और व्यक्तिगत जिंदगी की कहानी तस्वीरों में बता रहे हैं.
Suresh Raina के बारे में खास बातें
सुरेश रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 को में यूपी के मुरादनगर में हुआ था. सुरेश रैना की मां उनके पिता की दूसरी पत्नी हैं. रैना के पिता सेना में थे. रैना का निकनेम सानु है.
सुरेश रैना के पिता की पहली शादी से उनके चार बच्चे थे. पिता नौकरी पर रहते थे. रैना छोटी उम्र से ही हॉस्टल में रहने लगे.

सुरेश रैना का कहना है कि मुझे माता-पिता का वो प्यार नहीं मिला जो एक बच्चे को मां-बाप के साथ रहकर मिलता है. पापा बाहर रहते थे और मैं मां के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाता था.
हॉस्टल में सुरेश रैना के साथ काफी ज्यादती होती थी. लड़के उन्हें इतना परेशान करते थे कि एक बार उनके मन में आत्महत्या का भी ख्याल आ गया था. तब वह 13 साल के थे.
सुरेश रैना का कहना है कि मैं बस चाहता हूं कि मेरे परिजन और मेरी पत्नी खुश रहे. कुछ और नहीं चाहिए.
suresh raina 13 ki umar me karana chahate the suicide

अप्रैल 2015 में सुरेश रैना ने आईटी प्रोफेशनल प्रियंका चौधरी से शादी कर ली.
सुरेश रैना की पत्नी एम्स्टर्डम में एक बैंक में काम करती हैं.
सुरेश रैना का कहना है कि शादी के बाद मेरी जिंदगी में स्थिरता और जिम्मेदारी आई. शादी के बाद मैं अपने भविष्य के बारे में सोचने लगा. कॉन्ट्रैक्ट अच्छे से पढ़ने लगा. पहले बस जाते थे और खेल आते थे.
सुरेश रैना 12वें ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने डेब्यू में ही टेस्ट सेंचूरी बनाई है. रैना ने अपना पहला टेस्ट मैच युवराज सिंह के चोट लगने की वजह से उनकी जगह श्रीलंका में खेला था.

सुरैश रैना भारत के एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्होंने क्रिकेट के हर एक फॉरमेट(टेस्ट, वन-डे, टी-20) में सेंचूरी लगाई है.
सुरेश रैना दूसरे ऐसे क्रिकेटर हैं जो कम उम्र में भारतीय टीम के कप्तान बने.
सुरेश रैना इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में तीन हजार से ज्यादा रन बनाए हैं.
आईपीएल में 100 छक्के लगाने वाले सुरेश रैना भारत में पहले और विश्व में दूसरे क्रिकेटर हैं.

- सुरेश रैना विश्व में तीसरे ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टी-20 में सेंचूरी लगाई है.
- सुरेश रैना लखनऊ स्पोर्टस होस्टल में रहते हुए डायरी लिखते थे. रैना ने एक लेख में लिखा है कि एक बार वह डायरी मेरी मम्मी के हाथ लग गई. मम्मी वह डायरी पढ़कर रोने लगी, क्योंकि उसमें उन मुश्किलों का जिक्र था जो मैं होस्टल में रहते हुए सहन कर रहा था.
- सुरेश रैना अपनी पत्नी प्रियंका को बचपन से जानते थे, लेकिन बीच में दोनों का संपर्क टूट गया. उसके बाद साल 2008 में दिल्ली एयरपोर्ट पर पांच मिनट के लिए मिले थे.