Wednesday, March 29, 2023

टूटा ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, पाकिस्तान को पछाड़ टीम इंडिया ने रचा इतिहास, NZ के नाम हुआ पाक का शर्मनाक रिकॉर्ड

Table of Contents

Tuta Australia ka record

लखनऊ में न्यूजीलैंड के विरुद्ध टीम इंडिया ने हार्दिक की कप्तानी में दूसरा टी20 मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया। इसी के साथ भारत-न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। अब निर्णायक और फाइनल मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

दूसरे टी 20 मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 99 रन बनाए थे। 100 रनों का लक्ष्य हासिल करने में भारत की हालत खराब गई। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने चौका लगाकर एक गेंद बाकी रहते टीम इंडिया को मैच मैच जिताया। 26 रनों की मैच जिताऊ पारी के लिए सूर्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Tuta Australia Cricket team ka record
Tuta Australia Cricket team ka record

मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर

  1. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। 75 मैचों में उनके नाम 91 विकेट हो गए हैं। 90 विकेट के साथ भुवनेश्वर कुमार दूसरे स्थान पर फिसल गए।
  2. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने मैच मे 2 विकेट लिए। सबसे ज्यादा टी20आई विकेट लेने के मामले में अर्शदीप (39) ने अक्षर पटेल (37) को पीछे छोड़ दिया है।
  3. चहल ने टी20 करियर का दूसरा मेडन ओवर डाला।
  4. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं।
  5. ऑस्ट्रेलिया (10) को पछाड़ भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 जीतने वाली तीसरी टीम बन गया है। भारत ने ब्लैक कैप्स के खिलाफ 11वीं जीत दर्ज की। 18 जीत के साथ पाकिस्तान सबसे ऊपर है।
  6. ये तीसरा मौका है जब कोई टीम भारत में एक टी20I पारी में एक भी छक्का नहीं लगा सकी। इस मैच के पहले 2016 में होंगकोंग (बनाम अफगानिस्तान) और 2015 में भारत (बनाम साउथ अफ्रीका) के साथ ऐसा हुआ था।
  7. न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टी20आई में पहली पारी का सबसे छोटा स्कोर बनाया।
  8. 99/8- लखनऊ, 2023
  9. 126/7, नागपूर, 2016
  10. 132/5- ऑकलैंड, 2020
  11. न्यूजीलैंड की टीम हार के साथ ही सर्वाधिक टी 20 मैच हारने वाली टीम बन गयी है। पाक और आयरलैंड की टीम ने 76-76 मैचों में शिकस्त झेली थी। अब इस लिस्ट में 77 हार के बाद कीवी टीम पाक से अगले पायदान पर आ गयी है। वहीं टी 20 में जीत प्रतिशत के मामले में इंडिया ने पाक को पीछे छोड़ा।
sarkar darane ke liye bechain hai

यह आदमी डर नहीं रहा है और सरकार डराने के लिए बेचैन है!

0
sarkar darane ke liye bechain hai यह आदमी डर नहीं रहा है और सरकार डराने के लिए बेचैन है। इतनी बेचैन कि फूहड़ कार्यवाहियों से...
heda aur marsh ne ki chauke chakke ki barish

6,6,6,6,6,6 … हेड और मार्श ने की चौकों-छक्कों की बारिश, 20 गेंदों पर बन...

0
heda aur marsh ne ki chauke chakke ki barish विशाखापट्नम में खेले गए दूसरे वनडे मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से करारी...
WTC final me hogai entry

अंतिम गेंद पर न्यूजीलैंड श्रीलंका को हराया, भारत को मिली बड़ी खुशी, WTC Final...

0
WTC final me hogai entry आखिरकार टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट हासिल कर ही लिया. टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप...
harmanpreet ne racha itihas

हरमनप्रीत ने रचा इतिहास, धोनी के धाँसू रिकॉर्ड की बराबरी की, WPL प्वाइंट टेबल...

0
harmanpreet ne racha itihas हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली मुम्बई इंडियंस ने रविवार को यूपी वॉरियर्स को हराकर महिला प्रीमियर लीग (WPL) में...
Test ithas me kabhi nahi hua aisa match

146 साल, 2499 टेस्ट… इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा मैच, श्रीलंका-न्यूजीलैंड मैच में...

0
ithas me kabhi nahi hua aisa match Sri Lanka Vs New Zealand: आखिरी ओवर, जीत के लिए चाहिए 8 रन और बचे हैं सिर्फ 3...
Enable Notifications OK No thanks