Tuta Australia ka record
लखनऊ में न्यूजीलैंड के विरुद्ध टीम इंडिया ने हार्दिक की कप्तानी में दूसरा टी20 मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया। इसी के साथ भारत-न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। अब निर्णायक और फाइनल मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
दूसरे टी 20 मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 99 रन बनाए थे। 100 रनों का लक्ष्य हासिल करने में भारत की हालत खराब गई। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने चौका लगाकर एक गेंद बाकी रहते टीम इंडिया को मैच मैच जिताया। 26 रनों की मैच जिताऊ पारी के लिए सूर्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर
- युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। 75 मैचों में उनके नाम 91 विकेट हो गए हैं। 90 विकेट के साथ भुवनेश्वर कुमार दूसरे स्थान पर फिसल गए।
- अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने मैच मे 2 विकेट लिए। सबसे ज्यादा टी20आई विकेट लेने के मामले में अर्शदीप (39) ने अक्षर पटेल (37) को पीछे छोड़ दिया है।
- चहल ने टी20 करियर का दूसरा मेडन ओवर डाला।
- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं।
- ऑस्ट्रेलिया (10) को पछाड़ भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 जीतने वाली तीसरी टीम बन गया है। भारत ने ब्लैक कैप्स के खिलाफ 11वीं जीत दर्ज की। 18 जीत के साथ पाकिस्तान सबसे ऊपर है।
- ये तीसरा मौका है जब कोई टीम भारत में एक टी20I पारी में एक भी छक्का नहीं लगा सकी। इस मैच के पहले 2016 में होंगकोंग (बनाम अफगानिस्तान) और 2015 में भारत (बनाम साउथ अफ्रीका) के साथ ऐसा हुआ था।
- न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टी20आई में पहली पारी का सबसे छोटा स्कोर बनाया।
- 99/8- लखनऊ, 2023
- 126/7, नागपूर, 2016
- 132/5- ऑकलैंड, 2020
- न्यूजीलैंड की टीम हार के साथ ही सर्वाधिक टी 20 मैच हारने वाली टीम बन गयी है। पाक और आयरलैंड की टीम ने 76-76 मैचों में शिकस्त झेली थी। अब इस लिस्ट में 77 हार के बाद कीवी टीम पाक से अगले पायदान पर आ गयी है। वहीं टी 20 में जीत प्रतिशत के मामले में इंडिया ने पाक को पीछे छोड़ा।